- 29/06/2024
अयोध्या रामपथ हुआ पानी-पानी, धंसी सड़कें..बारिश ने विकास के तमाम दावों की खोली पोल, 6 अधिकारी सस्पेंड
मानसून की पहली बारिश जगह-जगह निर्माण कार्यों की पोल खोलने लगी है। इसमें अयोध्या का राम मंदिर भी अछूता नहीं हैं।बीते दिनों अयोध्या के राममंदिर में गर्भगृह (Ayodhya Ram Mandir Garbh Grah) की भी कुछ तस्वीरें सामने आई। मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने राम मंदिर के छत से पानी टपकने का दावा किया था। वहीं अब रामपथ (Ayodhya RamPath) के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की गवाही वहां बड़े पैमाने पर हुए गड्ढे दे रहे हैं।
मानसून की पहली ही बारिश में एक तरफ जहां शहर में पानी भर गया है तो वहीं दूसरी तरफ मंदिर को जल्दबाजी में बनाए जाने को लेकर भी सवाल किए जा रहे हैं। राम मंदिर की तरफ जाने वाली हाल ही में बनाई गई राम पथ सड़क बारिश के बाद से कई बार धंस गई है।
844 करोड़ की लागत से बना रामपथ गमन निर्माण कार्य के 140 दिन बाद पहली बारिश में ही ढ़ह गया है। बारिश से जमीन पर एक बड़ा गड्डा हो गया है। जिसकी मरम्मत काम किया जा रहा है।रोड धसने के मामले में पीडब्लूडी (PWD) के तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया था।
राम मंदिर के अलावा अन्य मार्गों की बात करें तो हनुमान गढ़ी, बिरला धर्मशाला और राम की पैड़ी (Ram ki Pedi) को जोड़ने वाली करीब 13 किलोमीटर की ये सड़क पहली ही बारिश में 13 जगह धंस गई है।
हालांकि इस मामले में आज भी जलनिगम के तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया दिया गया है। इस सड़क का सीवर बनाने वाली अहमदाबाद की कंपनी को भी नोटिस जारी किया है।