• 15/10/2022

Global Hunger Index 2022: ग्लोबल हंगर इंडेक्स में पड़ोसी देशों से भी पिछड़ा भारत; पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका भी इंडिया से आगे

Global Hunger Index 2022: ग्लोबल हंगर इंडेक्स में पड़ोसी देशों से भी पिछड़ा भारत; पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका भी इंडिया से आगे

Follow us on Google News

ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2022 को लेकर 121 देशों की रैंकिंग की सूची जारी कर दी गई है. भारत इस इंडेक्स में 101 से 107वें स्थान पर खिसक गया है. दक्षिण एशिया में अफगानिस्तान को छोड़कर तकरीबन सभी देशों से भारत लिस्ट में पीछे है. चिंता का विषय यह है कि वैश्विक भुखमरी सूचकांक में भारत के पड़ोसी देश इंडिया से आगे हैं. अब इस सूचकांक में पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका भी भारत से आगे हो गया है.

दरअसल, भूख और कुपोषण पर नजर रखने वाले ग्लोबल हंगर इंडेक्स की वेबसाइट ने शनिवार को यह जानकारी दी. जिसमें चीन, तुर्की और कुवैत सहित 17 देशों ने 5 से कम GHI स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है.

भारत के पड़ोसी देशों श्रीलंका की रैंक 64, नेपाल की 81, पकिस्तान की 99, अफगानिस्तान की 109 और चीन की सामूहिक रूप से 1 से 17 के बीच है. सूचकांक की गणना शून्य से लेकर 100 अंकों के पैमाने पर होती है, जहां शून्य सबसे अच्छा स्कोर होता है. भारत का स्कोर 29.1 बताया गया है.

वहीं हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. पी चिदंबरम ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 8 साल में 2014 के बाद से हमारा स्कोर खराब हुआ है. उन्होंने ट्वीट कर पूछा कि “माननीय प्रधानमंत्री कब बच्चों के बीच कुपोषण, भूख और लाचारगी जैसे वास्तविक मुद्दों का समाधान करेंगे?”

गौरतलब है कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021 में भारत 101वें स्थान पर था. पिछले साल 116 देशों को इस सर्वे में शामिल किया गया था.  2021 की सूची में पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल भारत से आगे थे. इससे पहले 2020 की सूची में भारत 107 देशों में 94वें नंबर पर रहा था.