• 29/06/2024

NIA की छत्तीसगढ़ में आधा दर्जन इलाकों में दबिश, 2 गिरफ्तार, नगदी सहित ये सामान जब्त

NIA की छत्तीसगढ़ में आधा दर्जन इलाकों में दबिश, 2 गिरफ्तार, नगदी सहित ये सामान जब्त

Follow us on Google News

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार रात छत्तीसगढ़ में आधा दर्जन इलाकों में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान एनआईए की टीम ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान मोबाइल, प्रिंटर, नगदी और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किया है। एनआईए ने यह कार्रवाई नक्सली संगठन सीपीआई (माओवादी) के सदस्यों की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी केस में की है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीती रात छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के सुदूरवर्ती गांवों मुजालगोंडी, कलमुच्चे, आमाबेड़ा और जिवालमारी में दबिश दी। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान यहां से कई मोबाइल फोन, एक प्रिंटर और 39,100 रुपए की नकदी के साथ ही आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए।

एनआईए ने यह पूरी कार्रवाई उस एफआईआर के आधार पर की है। जिसे स्थानीय पुलिस ने 5 फरवरी 2024 को दर्ज किया था। 22 फरवरी को एनआईए ने इस केस को अपने हाथ में ले लिया था।