• 03/09/2022

रेलवे स्टेशन पर टॉयलेट जाना पड़ सकता है भारी, यहां युवक को देना पड़ा GST समेत 112 रूपए

रेलवे स्टेशन पर टॉयलेट जाना पड़ सकता है भारी, यहां युवक को देना पड़ा GST समेत 112 रूपए

Follow us on Google News

यदि आप किसी रेलवे स्टेशन पर टॉयलेट करने जाएं तो एक बार रेट बोर्ड जरूर देख लें. अन्यथा आपको रेलवे स्टेशन का वॉशरूम यूज करने पर भारी भरकम्प पैसा चुकाना पड़ सकता है. बहरहाल आपने अभी तक सिर्फ 5 या 10 रूपए ही टॉयलेट के लिए चुकाएं होंगे. अब आप सोच रहें होंगे कि ऐसा हम क्यों कह रहे हैं.

दरअसल, कुछ ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से आया है. जहां दो ब्रिटिश नागरिक आगरा घूमने दिल्ली से गतिमान एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए आगरा कैंट पहुंचे. जहां स्टेशन पर टूरिस्ट गाइड आईसी श्रीवास्तव ने उन्हें रिसीव किया. ट्रेन से उतरने के कुछ देर बाद दोनों सैलानियों ने पेशाब करने के लिए वॉशरूम जाने की इच्छा जताई.

गाइड ने उन्हें एक्जिक्यूटिव लाउंज का वॉशरूम ले गए. जहां सैलानियों को वॉशरूम यूज करना महंगा पड़ गया. उन्हें कुछ मिनटों के इस्तेमाल के लिए पर्यटकों को 112-112 यानी  224 रुपए का भुगतान करना पड़ा. इस गाइड ने आपत्ति जताई लेकिन कर्मचारी नहीं माना. वहां बताया गया कि भुगतान की गई राशि में 6 प्रतिशत GST और 6 प्रतिशत CGST शामिल है. यानि कि टॉयलेट करने के लिए 12 फीसदी जीएसटी चार्ज किया गया.

वहीं गाइड ने इस मामले पर आपत्ति जताते हुए कहा कि रेलवे के इस तरह के नियमों से आगरा स्टेशन पर उतरने वाले सैलानियों के मन में आगरा के प्रति गलत छवि बनती है. गाइड ने पर्यटन विभाग से भी इसकी शिकायत भी की है.

इसे भी पढ़ें : Monkeypox: यहां तेजी से फैल रहा मंकीपॉक्स संक्रमण, 1289 नए मामले आए सामने

इसे भी पढ़ें : ओवैसी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- INS विक्रांत PM को चीन के बारे में बोलने का साहस देगा

इसे भी पढ़ें : नीतीश कुमार को लगा तगड़ा झटका, JDU के 5 विधायक BJP में हुए शामिल