- 16/09/2023
कांग्रेस के वीडियो में भारत के नक्शे से नॉर्थ-ईस्ट गायब, भड़की BJP ने कहा- देश के टुकड़े-टुकड़े करना ही राहुल गांधी का एजेंडा


अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों एक दूसरे पर लगातार हमलावर है। दोनों ही पार्टी एक दूसरे के खिलाफ कोई भी मौका नहीं चूकती। लेकिन ये क्या कांग्रेस ने एक बार फिर बैठे-बिठाए बीजेपी को बड़ा मौका दे दिया है। कांग्रेस के ऑफिशियल वीडियो में नॉर्थ ईस्ट को हटाकर भारत का अधूरा नक्शा दिखाया गया है। जिसे लेकर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। अमित मालवीय ने कहा कि भारत के टुकड़े-टुकड़े करना ही राहुल गांधी का अघोषित एजेंडा है।
दरअसल कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लगातार हमलावर है। कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तंज करने के लिए एक वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर जारी किया है। एनीमेशन द्वारा बनाए गए इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी के बीच बातचीत को दिखाया गया है। इसी वीडियो में भारत का नक्शा अधूरा दिख रहा है। नक्शे में नॉर्थ ईस्ट के राज्य नहीं हैं।
अमित मालवीय ने इसी वीडियो का कुछ हिस्सा और तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर साझा किया है। जिसमें कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा, “कश्मीर के बाद, कांग्रेस ने अपने आधिकारिक वीडियो में अब पूरे उत्तर-पूर्व (NE) को भारत के नक्शे से काट दिया है। क्या पूर्वोत्तर को चीन को सौंपना राहुल गांधी द्वारा चीनियों के साथ हस्ताक्षरित एमओयू का हिस्सा है? भारत का विभाजन राहुल गांधी का अघोषित एजेंडा है। वह खतरनाक और कुटिल है।
After Kashmir, Congress has now cut out whole of NorthEast (NE) from India’s map in their official video. Is handing over the NE to China a part of the MoU Rahul Gandhi signed with the Chinese? Balkanisation of India is Rahul Gandhi’s unstated agenda. He is dangerous and devious. pic.twitter.com/sdinwH9YUa
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 16, 2023