• 16/10/2023

केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह को आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस, 3 दिन के भीतर आयोग ने मांगा जवाब

केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह को आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस, 3 दिन के भीतर आयोग ने मांगा जवाब

छत्तीसगढ़ के भरतपुर-सोनहत विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह को चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने बीजेपी प्रत्याशी से 3 दिन में जवाब मांगा है। जिले में आचार संहिता और धारा 144 लागू होने के बावजूद रेणुका सिंह पर बगैर अऩुमति जुलूस निकालने के साथ ही सभा करने का आरोप है।

दरअसल 15 अक्टूबर को रेणुका सिंह ने 40 चार पहिया और बड़ी संख्या में मोटर साईकिल के साथ रैली निकाली थी। लेकिन केन्द्रीय मंत्री ने निर्वाचन आयोग से इसकी कोई अनुमति नहीं ली थी। उड़न दस्ते ने पूरे कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग और रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधाकारी को सौंपा था। मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए बीजेपी प्रत्याशी को नोटिस जारी कर 3 दिन के भीतर जवाब मांगा है।