- 10/04/2025
ACB-EOW में अब आईजी नहीं महानिदेशक होंगे चीफ, सरकार ने जारी की अधिसूचना


छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) के संगठनात्मक ढांचे में बड़ा बदलाव किया है। अब एसीबी और ईओडब्ल्यू का चीफ पुलिस महानिदेशक (Director General यानी DG) रैंक का अफसर होगा। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। एसीबी और ईओडब्ल्यू भ्रष्टाचार, घूसखोरी और आर्थिक अपराध के मामलों की जांच करती है।
इससे पहले इन दोनों एजेंसियों के नेतृतव की जिम्मेदारी महानिरीक्षक (Inspector General) रैंक के अफसर को दी जाती थी। वर्तमान में एसीबी और ईओडब्ल्यू के चीफ रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा हैं।
ऐसे में अब माना जा रहा है कि सरकार जल्दी ही अमरेश मिश्रा से दोनों एजेंसियों की इस बड़ी जिम्मेदारी से मुक्त कर डीजी रैंक के अफसर की नियुक्ति कर सकती है।