- 29/10/2022
अब नोटों पर लालू यादव की फोटो लगाने की मांग, RJD नेता ने बताई गजब की वजह…


नोटों पर फोटो की सियासत अब पूरे देश में गरमा गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश जी को फोटो मांग की. जिसके बाद अब बिहार में भी इसकी आंच पहुंच गई है.
RJD के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने मांग की है कि भारतीय करेंसी पर आरजेडी सुप्रीमो पर लालू यादव और जन नायक कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर लगनी चाहिए. इसके पीछे उन्होंने एक अजीब तर्क भी दिया है.
अरुण कुमार ने कहा कि भारतीय करेंसी को ऊपर लालू ही उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय रेलवे को घाटे से निकालकर लालू यादव ने मुनाफे में बदल दिया.
कुमार ने कहा, उसी तरह अगर डॉलर के मुकाबले करेंसी को मजबूत करना है तो करेंसी पर एक तरफ गांधी जी की फोटो रहे, लेकिन दूसरी और कर्पूरी ठाकुर और लालू प्रसाद यादव की तस्वीर लगाई जानी चाहिए.
गौरतलब है कि बीते रोज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी के साथ लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर छापने की मांग की थी. इस संबंध में केजरीवाल ने पीएम मोदी को एक पत्र भी लिखा है.