• 29/10/2022

इंडिगो फ्लाइट के इंजन में टेकऑफ के दौरान अचानक लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

इंडिगो फ्लाइट के इंजन में टेकऑफ के दौरान अचानक लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

Follow us on Google News

इंडिगो की दिल्ली से बेंगलुरु के लिए शुक्रवार को उड़ान भर रही फ्लाइट के इंजन में अचानक आग लग गई. जिसके बाद उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिग कराई गई. फिलहाल किसी तरह की घटना नहीं हुई.

दरअसल, इंडिगो की उड़ान संख्या 6E-2131 जो दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भर रही थी. इसी दौरान इंजन में आग देखने के बाद उसे दिल्ली हवाई अड्डे पर रोक लिया गया.

इस घटना में फिलहाल किसी प्रकार के हताहत की सूचना नहीं है. नागरिक उड्डयन मंत्री ने डीजीसीए के अधिकारी को इसको लेकर जांच शुरू करने का निर्देश दिया है.

इंडिगो ने बयान में बताया कि दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाले विमान 6E2131 को टेक ऑफ रोल के दौरान एक इंजन स्टाल का अनुभव हुआ. ऐसे में टेक ऑफ को रोक दिया गया और विमान सुरक्षित रूप से बे में लौट आया.

विमान में बैठे एक यात्री ने बताया कि फ्लाइट पांच से सात सेकंड में उड़ान भर लेता. लेकिन इसी बीच अचानक मैंने पंखों से बड़े पैमाने पर चिंगारी निकलती देखी, जो एक बड़ी आग में बदल गई. ऐसे में विमान को तुरंत रोक दिया गया.