• 15/08/2024

OLA की इलेक्ट्रिक बाइक तीन सीरीज के साथ लॉन्च, सिंगल चार्ज में कितनी करेगी दूरी तय और क्या है कीमत? जानें

OLA की इलेक्ट्रिक बाइक तीन सीरीज के साथ लॉन्च, सिंगल चार्ज में कितनी करेगी दूरी तय और क्या है कीमत? जानें

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ओला ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दी है। ओला ने सबसे पहले रोडस्टर सीरीज की अपनी बाइक को मार्केट में उतारा है। इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्चिंग के दौरान कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल के साथ ही बाइक की डिजाइनर भी  मौजूद थे।

क्या है कीमत

ओला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक 3 मॉडल में लॉन्च किया है। पहली सीरीज में रोडस्टर X, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो शामिल है। इसमें रोडस्टर X का एक्स-शोरूम प्राइस 74,999 रुपये रखा गई है। वहीं रोडस्टर की कीमत 1,04,999 रुपये है और रोडस्टर प्रो की एक्स-शोरूम प्राइस 1,99,999 रुपये रखा गया है।

Ola Roadster X

ओला रोडस्टर X तीन बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध होगी। बाइक में 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh बैटरी पैक का ऑप्शन मिल रहा है। ओला का दावा है कि ये बाइक 124 kmph की टॉप-स्पीड देगी। वहीं इस बाइक के 4.5 kWh के बैटरी पैक से 200 किलोमीटर की रेंज मिलेगी।

Ola Roadster

ओला रोडस्टर में भी तीन बैटरी पैक ऑप्शन दिया जा रहा है। इसमें 3.5 kWh, 4.5 kWh और 6 kWh के बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्जिंग में 248 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। केवल 2 सेकंड में ही ये बाइक 0 से 40 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। इस बाइक में 6.8-इंच की TFT टचस्क्रीन दी गई है।

Ola Roadster Pro

ओला की इलेक्ट्रिक बाइक का टॉप वेरिएंट रोडस्टर Pro है। इस बाइक को 16 kWh की बैटरी पैक के साथ मार्केट में उतारा जा रहा है। इस वेरिएंट की बाइक सिंगल चार्जिंग में 579 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है, जो कि IDC सर्टिफाइड है। रोडस्टर प्रो में 10-इंच की TFT टचस्क्रीन दी गई है। इस बाइक में 2-चैनल स्विचेबल ABS सिस्टम भी लगा है।