- 17/05/2024
ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह पर चला पुलिस का डंडा, चार आरोपी गिरफ्तार..
भोपाल क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आपको बता दें की क्राइम ब्रांच ने भोपाल में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही कार्रवाई करते हुए करीब एक दर्जन लोगों पर मामला दर्ज किया गया। आरोपियों के पास से डेढ़ करोड़ की आई डी का खुलासा हुआ है।
जानकारी के अनुसार ,यह गिरोह ऑनलाइन साइट पर क्रिकेट कैसीनो आदि गेम्स पर दाव लगाकर सट्टा खिलाते थे। वहीं क्राइम ब्रांच भोपाल नें ऑन लाईन हारजीत का दाव लगाते हुए सट्टा खिलाने वाले कुल चार आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।
क्राइम ब्रांच ने इन आरोपियों के पास से लाखो की मशरूका, 7 मोबाईल और एक चार पहिया वाहन है जप्त किया है। साथ ही आरोपियों के पास से डेढ़ करोड़ की आई डी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाशी कर रही है
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दिया कि होटल लक्ष्मी विलास के सामने पटेल नगर थाना मंगलवारा में कुछ लोग सिल्वर रंग की स्विफ्ट कार में बेठकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा आईडी पर सट्टा खेल रहे है ।
प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मुखबिर के बताए गए स्थान होटल लक्ष्मी विलास के सामने पटेल नगर पहुंची। जहाँ कार खडी दिखी जिसमें झांक कर देखा तो चार लड़के मोबाइल पर ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा आईडी में रूपये पैसे का दाव लगाते दिखे। जिन्हे पकड़ लिया गया।