• 25/10/2022

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने BJP पर बोला हमला, कहा- भाजपा Muslim Identity के खिलाफ है

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने BJP पर बोला हमला, कहा- भाजपा Muslim Identity के खिलाफ है

AIMIM सांसद व प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. ओवैसी ने बीजेपी को मुस्लिम विरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीति मुसलमानों को संदेह की नजर से देखने की है.

ओवैसी ने सवाल उठाते हुए कहा कि केले मुसलमान ही ‘प्रोफाइल’ क्यों? हिंदू समुदाय भी सीमावर्ती क्षेत्रों के पास रहते हैं, क्या उन्हें प्रोफाइल किया जा रहा है? यह पिछले दरवाजे से एनआरसी है.

दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी ने आज कर्नाटक के विजयपुर में प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान ओवैसी ने कहा कि बीजेपी Muslim Identity के खिलाफ है. ओवैसी ने कहा कि हलाल मांस ख़तरा है, मुसलमान की दाढ़ी ख़तरा है, मुसलमान की टोपी ख़तरा है.

ओवैसी ने कहा कि भाजपा मुस्लिम पहचान के ख़िलाफ है. दिल्ली में प्रधानमंत्री कहते हैं सबका साथ और सबका विकास लेकिन ये सब ज़बानी बातें हैं.