• 29/09/2023

Breaking: DSP की कार के पास ब्लास्ट, आत्मघाती हमले में 52 की मौत, 100 घायल

Breaking: DSP की कार के पास ब्लास्ट, आत्मघाती हमले में 52 की मौत, 100 घायल

Follow us on Google News

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक आत्मघाती धमाके में 52 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 50 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में कई पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। ये आत्मघाती हमला तब हुआ जब शुक्रवार को ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर एक जुलूस में शामिल होने लिए लोग मस्तुंग में अल फलाह रोड पर स्थित मदीना मस्जिद के पास इकट्ठा हो रहे थे।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिटी स्टेशन हाउस ऑफिसर मोहम्मद जावेद लेहरी ने बताया है कि धमाके में एक पुलिस अफसर की भी मौत हुई है। जिसकी पहचान DSP गिसखौरी के रुप में हुई है। अफसर के मुताबिक धमाका डीएसपी की कार के पास ही हुआ।

हादसे के बाद अंतरिम सूचना मंत्री जान  अचकजई ने कहा कि बचाव दल को मस्तुंग भेजा गया है। सभी अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई है। गंभीर रुप से घायलों को क्वेटा लाया जा रहा है। अचकजई ने कहा, हमारे दुश्मन विदेशी मदद से बलूचिस्तान में धार्मिक सहिष्णुता और शांति को खत्म करना चाहते हैं। विस्फोट असहनीय है।

वहीं पाकिस्तान के अंतरिम गृह मंत्री सरफराज अहमद बुगती ने धमाके से हुई मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का कोई धर्म या आस्था नहीं होती। घायलों के इलाज में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी।