• 07/08/2024

बुरी खबर: विनेश फोगाट फाइनल से पहले हुई डिसक्वालिफाई, पेरिस ओलंपिक में इस वजह से हुई अयोग्य घोषित

बुरी खबर: विनेश फोगाट फाइनल से पहले हुई डिसक्वालिफाई, पेरिस ओलंपिक में इस वजह से हुई अयोग्य घोषित

Follow us on Google News

पेरिस ओलंपिक 2024 से भारत के लिए बुरी खबर है। महिला कुश्ती 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल से पहले विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने क्यूबा की लोपेज गुजमान को 5-0 से हराया था। वो ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला पहलवान थीं।

क्या है मामला?

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ज्यादा वजह होने की वजह से विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। संघ ने कहा, “भारतीय दल को इस बात का दुख है कि महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग से विनेश फोगट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक था। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। वह मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा।”

आपको बता दें कि फाइनल में पहुंचने के बाद मंगलवार को उनका वजन 2 किग्रा ज्यादा था। वजन को नियंत्रित करने के लिए उन्होंने खाना नहीं खाया, खूब पानी पिया और अपनी क्षमता अऩुसार उन्होंने जॉगिंग, स्कीपिंग और साइकिलिंग तक किया। लेकिन तब भी उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया। वजन को नियंत्रित करने के लिए कुछ घंटों की मांग की गई लेकिन उनकी मांग को ठुकरा दिया गया।