- 22/01/2025
11 की मौत: आग की अफवाह पर ट्रेन से कूदे यात्री, सामने से आ रही ट्रेन ने कुचला, 11 की मौत


महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह फैलने के बाद भगदड़ मच गई। यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया। इसी दौरान दूसरे ट्रेक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस के चपेट में आने से कम से कम 11 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं कई यात्री घायल हुए हैं।
घटना जलगांव और परांडा स्टेशन के बीच की है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मुंबई से लखनऊ जा रही पुष्पक एक्स्प्रेस के एसी कोच में आग लगने की अफवाह उड़ी। इससे घबराए यात्रियों ने ट्रेन के चेन पुलिंग कर दी। जिसके बाद यात्रियों में नीचे उतरने की होड़ मच गई। इसी दौरान सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में यात्री आ गए। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए।
रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक एक कोच के अंदर हॉट एक्सल या ब्रेक-बाइंडिंग के कारण चिंगारी उठी, इससे कुछ यात्री घबरा गए। सूचना के बाद 8 एंबुलेंस को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मृतकों की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है।