- 29/09/2023
Big Breaking: छत्तीसगढ़ में पकड़ाए दिल्ली के ज्वेलरी शोरुम में 25 करोड़ के जेवरात चोरी करने वाले, बिलासपुर पुलिस ने दबोचा
दिल्ली के जंगपुरा स्थित ज्वेलरी शोरुम में करोड़ों के जेवरात चोरी करने वालों को पकड़ने में छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आरोपियों के पास से दिल्ली के अलावा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और कवर्धा में भी चोरी किए गए जेवरात बरामद किए गए हैं। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 करोड़ से ज्यादा के सोने और हीरे के जेवरात बरामद किए है।
पूर्वी दिल्ली के जंगपुरा में उमराव सिंह और महावीर प्रसाद जैन ज्वेलर्स का शो रुम है। शोरुम सोमवार 25 सितंबर को बंद था, आधी रात को चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर शोरुम के अंदर दाखिल हुए। शोरुम में रखे हुए सोने और हीरे के जवाहरात लेकर फरार हो गए। अगले दिन मंगलवार को जब शोरुम खुला तब सबके होश उड़ गए। जिसके बाद पुलिस को चोरी की सूचना दी गई। शो रुम के मालिक के मुताबिक 20 से 25 करोड़ के जेवरात चोरी हुए थे।
बिलासपुर एसपी संतोष सिंह ने बताया कि अग्रसेन चौक की 10 दुकानों में लाखों की चोरी में पुलिस को लोकेश श्रीवास और उसके साथी शिवा चंद्रवंशी की सरगर्मी से तलाश थी। इसी दौरान पुलिस को आरोपी के दुर्ग जिले की स्मृतिनगर थाना क्षेत्र में छिपे होने की जानकारी मिली। जिसके बाद बिलासपुर पुलिस की एसीसीयू, सिविल लाइन पुलिस ने दुर्ग और रायपुर पुलिस के सहयोग से भिलाई के स्मृतिनगर के मकान में दबिश देकर आरोपी लोकेश श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से बिलासपुर में चोरी किए गए 12.50 लाख रुपये के साथ ही दिल्ली के शोरुम 18 किलो सोने और हीरे के जवाहरात बरामद हुए।
इसके अलावा पुलिस ने लोकेश के दूसरे साथी शिवा चंद्रवंशी को कवर्धा से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पुलिसे ने ज्वेलरी सहित 23 लाख से ज्यादा का सामान बरामद किया है।
सूचना के बाद पहुंची दिल्ली पुलिस दोनों आरोपियों को बरामद जेवरातों के साथ अपने साथ दिल्ली ले गई। अब उन्हें जब्त सामान के साथ बिलासपुर लाया जा रहा है। जहां पुलिस चोरी के तमाम मामलों का खुलासा करेगी। आरोपियों को लेकर छत्तीसगढ़ और दिल्ली पुलिस भी आज बिलासपुर पहुंच रही है।