• 03/03/2025

Big Breaking: पेट्रोल के दाम में कटौती, सरकारी कर्मचारियों को 53% DA, रायपुर से दुर्ग मेट्रो सर्वे को हरी झंडी, पढ़ें छत्तीसगढ़ बजट में बड़ी घोषणाएं

Big Breaking: पेट्रोल के दाम में कटौती, सरकारी कर्मचारियों को 53% DA, रायपुर से दुर्ग मेट्रो सर्वे को हरी झंडी, पढ़ें छत्तीसगढ़ बजट में बड़ी घोषणाएं

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 1 लाख 65 हजार 100 करोड़ का बजट पेश किया, जो कि पिछले साल की तुलना 12 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले साल का बजट GYAN थीम (गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी) पर केंद्रित था। जबकि इस साल का बजट GATI थीम (गुड गवर्नेंस, ऐक्सलरेटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्रियल ग्रोथ) पर केंद्रित है। वित्त मंत्री ने बजट में सरकारी कर्मचारियों का DA केंद्र के बराबर 53 फीसदी करने की घोषणा की है। इसके साथ ही रायपुर में NIFT, रायपुर से दुर्ग के लिए मेट्रो रेल सर्वे, पेट्रोल के दाम में 1 रुपये की कटौती की महत्वपूर्ण घोषणा की है।

रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल सुविधा के सर्वे का काम होगा शुरू

वित्त मंत्री ने कहा कि बड़े शहरों के लिए मिनी मेट्रो का विकास निश्चित रूप से हो रहा है। भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल सुविधा के लिए सर्वेक्षण कार्य शुरू होगा। इसके लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना 

चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 14 बड़े नगर निगम हैं। इनमें नियोजित विकास को बढ़ावा देने के लिए इस बजट में कई योजनाएं शुरू की जा रही हैं। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना रखा गया है। इसके लिए 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

हवाई अड्डे के लिए 40 करोड़

ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हवाई अड्डे के विकास के लिए 40 करोड़ रुपए का प्रावधान है, ताकि अधिकतम संख्या में उड़ानें संचालित की जा सकें।

600 से अधिक इंजीनियर्स की भर्ती

ओपी चौधरी ने कहा कि सब-इंजीनियर की भर्ती न होने के कारण सभी निर्माण विभागों में पीडी एचडी जल संसाधन अभियंताओं की भारी कमी है। हमने 1 साल में 600 से अधिक अभियंताओं की भर्ती की अनुमति दी है, ताकि इन विभागों में पर्याप्त मानव संसाधन उपलब्ध हो सके।

वित्त मंत्री ने कहा कि पूंजीगत व्यय करके छत्तीसगढ़ में आर्थिक विकास को गति दी जा सकती है। हमारी सरकार ने सड़कों का जाल बिछाने के लिए सड़क योजना 2030 तैयार की है, जिसका मुख्य उद्देश्य राजधानी से लेकर जिले तक और जिलों से लेकर विकासखंड स्तर तक सड़कों को चौड़ा करना है।

22 हजार से ज्यादा को कराए रामलला के दर्शन 

ओपी चौधरी ने कहा कि राम मंदिर की स्थापना के बाद से ही हम छत्तीसगढ़ के भचा राम भक्तों के लिए रामलला के दर्शन के लिए विशेष योजना चला रहे हैं, जिससे अब तक 22 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन कराए जा चुके हैं।

फूड पार्क के लिए 17 करोड़ का प्रावधान

वित्त मंत्री ने कहा कि फूड पार्क के लिए 17 करोड़ का प्रावधान है। औद्योगिक क्षेत्र के स्थापना के लिए 23 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। उद्योगों को अनुदान ना मिलने के कारण व्यवसायों को व्यावहारिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। 700 करोड रुपए के दायित्वों को हमारी सरकार ने इस साल भुगतान किया है।700 करोड रुपए का भुगतान किया गया है।

उद्योगों को बढ़ावा देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उद्योग विभाग के बजट को पिछले साल की तुलना में इस साल दोगुना से अधिक करते हुए 14 से 20 करोड रुपए का प्रावधान किया है।

आईटी के माध्यम से न्यायिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए न्यायालय के कंप्यूटर कारण के लिए 37 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।

डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए 40 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।

भू अभिलेख के डिजिटल कारण के लिए 48 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।

वित्तीय प्रबंधन के लिए 45 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।

आबकारी विभाग में कमांड सेंटर स्थापित करने के लिए 3 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।

जीडीपी का मूल्यांकन करने के लिए एनालिटिकल सिस्टम की स्थापना के लिए 7 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।

इमर्जिंग टेक्नोलॉजी के लिए बजट में अलग से 5 करोड़ का प्रावधान

रायपुर में NIFT की स्थापना

रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) का स्थापना की जाएगी। इसके लिए 50 करोड़ का प्रावधान

जशपुर में फुटबॉल स्टेडियम बैडमिंटन इंदौर हॉल निर्माण के लिए 5 करोड़

नर्सिंग की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस बार इसी बजट में 12 अतिरिक्त नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी। नर्सिंग कॉलेज में की संख्या 8 से बढ़कर 20 हो जाएगी।

बलरामपुर में दंतेवाड़ा में जांजगीर चांपा जिले में बीजापुर जिले में कुरूद जयपुर नया रायपुर बैकुंठपुर कांकेर कोरबा और महासमुंद में कॉलेज बनेंगे। 34 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।

6 फिजियोथेरेपी कॉलेज खोले जाएंगे

फिजियोथैरेपी सरकारी केवल एक फिजियोथैरेपी कॉलेज बना है। इस बजट में 6 नए फिजियोथैरेपी कॉलेज शुरू किए जाएंगे। बिलासपुर में दुर्ग में जगदलपुर में रायगढ़ में और मनेंद्रगढ़ में 6 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेज को अपग्रेड किया जाएगा। 100 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।

नगरी निकायों में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए 750 करोड़

अमृत मिशन पेयजल के लिए 744 करोड़

आवास योजना के लिए 875 करोड रुपए

100 एकड़ में मेडिसिटी

100 एकड़ में मेडिसिटी बनाई जाएगी। कमांड सेंटर के अपग्रेड करने के लिए 40 करोड़ का प्रावधान। नया रायपुर में युवा सेवा के लिए 10 करोड़। साइंस सिटी की स्थापना के लिए 37 करोड़। नई लाइब्रेरी बनाने के लिए 30 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।

महतारी वंदन योजना के लिए पहले 3000 करोड़ का प्रावधान रखा गया था। इस बार 5 हजार 500 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। 3 साल में हमने 8 लाख महिला सदस्यों को लखपति दीदी योजना के तहत लखपति बनाने का लक्ष्य रखा है।

7 वर्किंग वूमेन हॉस्टल के लिए 79 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए 5 करोड़ सखी सेंटर के लिए 20 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। वहीं नए आंगनबाड़ी के लिए 42 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।

माना कैंप रायपुर में दिव्यांगों के विशेष स्कूल के लिए भवन निर्माण के लिए 5 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। भारत माता वाहिनी अंतर्गत नशा मुक्ति केंद्र संचालन के लिए 10 करोड़ और थर्ड जेंडर समुदाय के लिए सामान्य आधारिक अवसरों को सुनिश्चित करने के लिए भी प्रावधान किया गया है।

PM श्री स्कूल योजना के लिए 277 करोड़ का प्रावधान रखा गया

राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन के लिए 10 करोड़ का प्रावधान रखा गया

संचालक लोक शिक्षण के नवीन भवन के निर्माण के लिए 10 करोड़

रामकृष्ण आश्रम मार्ग के लिए 10 करोड़ का प्रावधान रखा गया

विभिन्न शालाओं के निर्माण के लिए 30 करोड़ का प्रावधान रखा गया

सरगुजा में मोबाइल साइंस लैब की स्थापना के लिए 3 करोड़ 50 लाख

महाविद्यालय विश्वविद्यालय में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए 3 करोड़ 25 महाविद्यालय को आदर्श महाविद्यालय के रूप में स्थापित करने के लिए 75 करोड़ नया रायपुर में नवीन महाविद्यालय के निर्माण के लिए साढ़े 4 करोड़

10 महाविद्यालय में छात्रावास पूरा निर्माण के लिए भी बजट प्रावधान

स्वास्थ्य क्षेत्र में

डॉ भीमराव अंबेडकर चिकित्सालय रायपुर स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट एशिया के कार्डियोलॉजी विभाग का विस्तार किया जा रहा है।

सरकारी अस्पतालों को हाईटेक बना रहे हैं, इसके लिए मेकाहारा में सारे 28 करोड़ की तीन एमआरआई मशीन, 26 करोड़ के 256 स्लाइस सिटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी।

महासमुंद चिकित्सा महाविद्यालय में 14 करोड़ की लागत से 128 सिटी स्कैन मशीन स्थापित की जाएगी।

जनकपुर में 100 बिस्तर अस्पताल

रायपुर सरोना में 100 बिस्तर अस्पताल

चार योग और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र की स्थापना के लिए 13 करोड रुपए का प्रावधान किया गया।

आयुर्वेदिक कॉलेज के लिए 4 करोड़ का प्रावधान

बजट में विश्व स्तरीय मध्य भारत का सबसे बड़ा अत्यधिक इंटीग्रेटेड खाद्य औषधि प्रयोगशाला लैबोरेट्री बढ़ाने के लिए 45 करोड रुपए का प्रावधान किया गया।

कृषि क्षेत्र में

भूमि कृषि मजदूर कल्याण योजना के माध्यम से 5 लाख 65 हजार भूमिहीन मजदूरों को सालाना 10 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी। योजना के लिए 600 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया।

कृषि पंपों के निशुल्क विद्युत प्राय योजना के लिए 3 हजार 500 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 75,00 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया।

दलहन और तिलहन के फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान के साथ क्लब किया गया है। दलहन और तिलहन की फसलों की के लिए 80 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया।

रागी के साथ-साथ दलहन तिलहन फसल के बीज उत्पादन और वितरण के लिए बजट में कृषक समग्र विकास योजना के लिए 150 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।

राज्य में नैनो नैनो यूरिया और डीएपी को भी प्रोत्साहित करेंगे। ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए परंपरागत कृषि योजना के अंतर्गत 20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

इसके साथ ऑर्गेनिक प्रमाणीकरण के लिए लगभग 24 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम के लिए 200 करोड़, कृषि पंप की पंजीकरण के लिए 50 करोड़, गन्ना किसानों को बोनस प्रदान के लिए 60 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

सरकारी कर्मचारियों को 53 फीसदी DA

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता DA बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया जाएगा। मार्च माह का वेतन जो अप्रैल में देना होगा। बढ़ हुए महंगाई भत्ते के साथ दिया जाएगा।

नक्सलवाद को समाप्त करने की लड़ाई में बस्तर फाइटर का सारणी योगदान मिला है। इसे देखते हुए इस साल 3200 अतिरिक्त बस्तर फाइटर के पदों पर सृजन किया जाएगा।

9 जिलों में आजाद थाना कोरबा जांजगीर सूरज में नया था। नया महिला थाना सुकमा के नक्सल प्रभावित गांवों में नए पुलिस थाने शुरू किए जाएंगे। नवीन भारत रक्षित वाहिनी का गठन किया जाएगा 39 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

पत्रकार साथियों के विशेष योगदान को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर अनेक प्रावधान किए गए हैं। रायपुर में प्रेस क्लब के रिनोवेशन और विस्तार के लिए एक करोड रुपए का बजट प्रावधान किया गया है।

पत्रकार सम्मान निधि की राशि को दोगुना करते हुए 10000 से बढ़कर ₹20000 करने का निर्णय लिया गया है। पत्रकार साथियों के एक्सपोजर विजिट के लिए एक करोड रुपए का बजट प्रावधान। राज्य में प्रवासी सम्मेलन कराया जाएगा।