• 02/07/2024

लोकसभा में बोले PM मोदी- हिंदू पर बयान विपक्ष का संयोग या प्रयोग, हाथरस हादसे पर भी जताया दुख

लोकसभा में बोले PM मोदी- हिंदू पर बयान विपक्ष का संयोग या प्रयोग, हाथरस हादसे पर भी जताया दुख

Follow us on Google News

पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चल रही बहस का जवाब दिया। जिसके इसके बाद लोकसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने हाल में हुए पेपर लीक की घटनाओं पर छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। पीएम ने कहा कि छात्रों और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

प्रधानमन्त्री ने सदन को बताया कि नीट पेपर लीक मामले में देशभर में गिरफ्तारियां हो रही हैं। परीक्षा प्रणाली को और मजबूत करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। पीएम मोदी ने राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर कहा कि ये विपक्ष का संयोग या प्रयोग है।

राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए पीएम ने कहा कि मुझे एक घटना याद है, एक लड़का था जिसके 99 अंक आए थे और वो इसे सबको दिखाता था। जब लोग 99 सुनते थे तो उसका बहुत हौसला बढ़ाते थे। तभी एक शिक्षक आया और उसने कहा कि तुम मिठाई क्यों बांट रहे हो? उसके 100 में से 99 नहीं बल्कि 543 में से 99 अंक आए थे। अब उस बच्चे को कौन समझाए कि तुमने फेल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है।

वहीं हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ से श्रद्धालुओं की मौत पर पीएम मोदी ने शोक जताया। उन्होंने कहा कि प्रशासन और राज्य सरकार स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं। प्रधानमंत्री ने हाथरस की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए हाथरस भगदड़ में जान गंवाने वालों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार उत्तर प्रदेश सरकार के साथ हरसंभव मदद के लिए लगातार संपर्क में है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पीड़ितों को हरसंभव मदद दी जाएगी।