- 25/10/2025
पीएम मोदी इस दिन राम मंदिर के शिखर पर फहराएंगे ध्वज, प्राण प्रतिष्ठा की तरह होगा भव्य आयोजन

अयोध्या। मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहरण का कार्यक्रम किया जाएगा। आगामी 25 नवंबर को राम मंदिर के शिखर पर 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा ध्वज फहराया जाएगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, इस ध्वज में वाल्मीकि रामायण में वर्णित सूर्य, ओम और कोविदार वृक्ष के प्रतीकों वाला भगवा रंग का होगा। जिसे 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर के 161 फुट ऊंचे शिखर पर लगे 42 फुट ऊंचे खंभे पर फहराया जाएगा।बताया गया कि, यह पांच दिवसीय कार्यक्रम होगा जो 21 नवंबर से शुरू होकर 25 नवंबर को समाप्त होगा। वहीं मंदिर ट्रस्ट ने इस आयोजन के लिए मेहमानों की संख्या 8 हजार से बढ़ाकर 10 हजार कर दी है। ध्वज के कपड़े की गुणवत्ता और उसकी आंधी-तूफान में सहन क्षमता की जांच कराई जा रही है।





