- 23/01/2024
धिक्कार है: बच्ची की हार्ट अटैक से मौत पर भी रिश्वत की वसूली, SI ने डराया, बोला- मां ने ज्यादा दूध पिलाया इसलिए मौत


छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक बच्ची की हार्ट अटैक से हुई मौत पर भी पुलिस वालों ने मां को दोषी बताकर रिश्वत वसूल ली। सब इंस्पेक्टर ने मां पर ज्यादा दूध पिलाकर बच्ची की जान लेने का दोष मढ़ दिया। अपनी बच्ची को खो चुकी ममता की मारी मां से पुलिस वालों ने 9 हजार रुपये वसूल लिए।
जिले के रघुनाथ नाग के बेतो गांव में रहने वाले संतोष कुशवाहा की बीते साल 2023 नवंबर में 2 महीने की बच्ची की अचानक तबियत बिगड़ गई। परिजन उसे वाड्रफनगर सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से बच्ची की मौत होने की जानकारी दी। पीएम के बाद पुलिस ने बच्ची के शव को परिजनों को सौंप दिया।
वाड्रफनगर पुलिस ने जीरो में मर्ग कायम कर डायरी रघुनाथ नगर थाना भेज दिया। बताया जा रहा है कि थाना में पदस्थ नगर सैनक आशुतोष उपाध्याय संतोष कुशवाहा के घर पहुंचा। मां को बच्ची की मौत का गुनाहगार बताया और मामला रफ-दफा करने के लिए पैसे की डिमांड की।
परिजनों ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो वह सब इंस्पेक्टर जाबलून कुजूर को लेकर उनके घर पहुंच गया। उन्हें थाना बुलाया गया और 20 हजार रुपये की डिमांड की गई। पुलिसिया दबाव से डरे सहमे परिवार वालों ने 20 जनवरी को 9 हजार रुपये पहली किस्त के रुप में दे भी दिए
बाकी की बची रकम 11 हजार अगले दिन देने के लिए कहा, तब जाकर उन्हें थाना से जाने दिया गया। इस बीच मामला मीडिया में आ गया तो एसआई ने घूस की रकम लौटा दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अब इस मामले में आला अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं।