- 29/08/2022
झारखंड: दुमका हत्याकांड पर शुरु हुई सियासत, सीएम हेमंत सोरेन ने कही ये बड़ी बात…
दुमका: झारखंड के दुमका में युवती को जलाने के मामले में सीएम हेमंत सोरेन का बयान सामने आया है. सीएम सोरेन ने प्रतिक्रिया देते हुए घटना को हृदय विदारक बताया है. उन्होंने कहा कि हमारा काम रहेगा कि आरोपियों को जल्द से जल्द सज़ा मिले.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यह घटना निश्चित तौर पर हृदय विदारक है और क़ानून अपना काम कर रहा है. हमारा काम रहेगा कि आरोपियों को जल्द से जल्द सज़ा मिले. ऐसी घटनाओं के लिए समाज में कोई जगह नहीं है. ऐसी घटनाओं में सज़ा देने वाले प्रावधानों को और कड़ा करने की जरूरत है.
यह घटना निश्चित तौर पर हृदय विदारक है और क़ानून अपना काम कर रहा है। हमारा काम रहेगा कि आरोपियों को जल्द से जल्द सज़ा मिले। ऐसी घटनाओं के लिए समाज में कोई जगह नहीं है। ऐसी घटनाओं में सज़ा देने वाले प्रावधानों को और कड़ा करने की जरूरत है: दुमका की घटना पर झारखंड CM हेमंत सोरेन pic.twitter.com/oHouB3IJOM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2022
वहीं इस हत्याकांड मामले पर अब सियासत भी शुरु हो गई है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस मामले पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि दुमका की घटना से सारा मानवता, समाज और झारखंड शर्मसार हुआ है. राज्य में आदिवासी बच्चियों, महिलाओं के साथ 1 हजार से ज्यादा मामले हुए हैं. यह साधारण घटना नहीं है क्योंकि एक संप्रदाय विशेष के लोग लव जिहाद के माध्यम से डेमोग्राफी बदलना चाहते हैं.
यह सिर्फ डेमोग्राफिक ही नहीं बदलना चाहते बल्कि ज़मीन का भी जिहाद कर रहे हैं। बंग्लादेशी जिहादियों ने अब तक 10,000 एकड़ ज़मीन हड़प ली है। मैं सरकार से मांग करता हूं की SIT गठन कर इसपर फास्ट्रैक मामला चलाया जाए: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुबर दास pic.twitter.com/LKrQXiA4oo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2022
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि यह सिर्फ डेमोग्राफिक ही नहीं बदलना चाहते बल्कि ज़मीन का भी जिहाद कर रहे हैं. बंग्लादेशी जिहादियों ने अब तक 10,000 एकड़ ज़मीन हड़प ली है. मैं सरकार से मांग करता हूं की SIT गठन कर इसपर फास्ट्रैक मामला चलाया जाए.
ये है पूरा मामला
दुमका में मंगलवार को शाहरुख नामक एक युवक ने एकतरफा प्यार में असफल होने पर 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 19 साल की युवती को जिंदा जला दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण होने के बाद प्रशासन ने वहां धारा 144 लागू कर दी है. दुमक पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि घटना में 90 फीसदी झुलस गई युवती को इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार तड़के ढाई बजे उसकी मौत हो गई.