• 11/09/2022

सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर पूछा ‘क्या मैं कूद जाऊं’, लोगों ने कहा- यस, यस मर जाओ, फिर लगा दी छलांग

सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर पूछा ‘क्या मैं कूद जाऊं’, लोगों ने कहा- यस, यस मर जाओ, फिर लगा दी छलांग

Follow us on Google News

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां असिस्टेंट सेल टैक्स ऑफिसर के बेटे ने आठवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम पर इंग्लिश में लिखा, ‘क्या मैं कूद जाऊं’.? जिस पर जवाब आया, ‘यस-यस और मर जाओ. जिसके बाद युवक ने छलांग लगा दी.

दरअसल, पूरा मामला जिले के थाना सेरपरी बाजार की रॉयल सिटी का है. यहां रॉयल सिटी में रहने वाले सेल टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर राजीव शाक्य के बेटे कौस्तुभ ने आठवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. सुसाइड से पहले रेलिंग पर धूल में सॉरी लिखा था. जबकि इसके पहले कौस्तुभ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की थी ‘क्या मैं कूद जाऊं’ जिस पर जवाब आया, यस-यस और मर जाओ.

आत्महत्या करने से पहले कौस्तुभ ने इंस्टाग्राम पर 94 पोस्ट शेयर की थी और एक लड़की को I Love You भी कहा था. इसके बाद उसने बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से छलांग लगा दी. फिलहाल, कौस्तुभ का मोबाइल पुलिस के कब्जे में है. पुलिस का कहना है कि मोबाइल की जांच के बाद सुसाइड की असली वजह का पता चल सकेगा.

CCTV फुटेज के मुताबिक कौस्तुभ अपने माता-पिता के जाने के बाद फ्लैट से निकला और इनमें वो मोबाइल फोन पर देर रात तक बातचीत करते दिखाई दिया. बातचीत करते करते वो चौथी से पांचवी मंजिल पर पहुंच गया. उसके बाद यहां ग्रिल के पास फर्श पर धूल जमी थी तो इस पर कौस्तुभ ने सॉरी लिखा था.

वहीं दूसरी तरफ सोसाइटी के गार्ड ने उसका शव पार्क में पड़ा देखा जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में युवक के दोस्तों के साथ अन्य से पूछताछ कर रही है.