- 30/04/2024
प्रज्वल सेक्स स्कैंडल: नौकरानियां, रिश्तेदार से लेकर सरकारी अधिकारियों को भी नहीं बख्शा पूर्व PM के सांसद पोते ने, पीड़िताओं ने बताई आपबीती


कर्नाटक सेक्स स्कैंडल ने देश की सियासत में भूचाल ला दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते और जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) के सैकड़ों वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं प्रज्वल का शिकार बनी। उनमें घर में काम करने वाली मेड, रिश्तेदार और बड़े ओहदों पर बैठी सरकारी अफसर भी शामिल हैं। पुलिस में दी गई शिकायत में पीड़िताओं ने प्रज्वल की हैवानियत से पर्दा उठा दिया है।
प्रज्वल के जो वीडियो सामने आए हैं उनमें ज्यादातर में महिलाएं छोड़ने के लिए उसके सामने गिड़गिड़ा रही हैं। लेकिन बावजूद उसके वह उनके साथ जबरदस्ती कर रहा है। कई वीडियो क्लिप ऐसे भी हैं जिसमें महिलाओं का शोषण करते वक्त खुद वह वीडियो बनाते नजर आ रहा है। होलेनरसीपुरा की एक महिला ने रविवार को प्रज्वल और उसके पिता पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि वह रेवन्ना की पत्नी भवानी की करीबी रिश्तेदार है। महिला ने न सिर्फ प्रज्वल रेवन्ना बल्कि उसके पिता एचडी रेवन्ना के ऊपर भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को बताया कि रेवन्ना ने उसे साल 2011 में घरेलू सहायिका के रुप में काम पर रखा था। चार महीने बाद ही रेवन्ना उसे अपने कमरे में बुलाने लगे।
महिला ने अपनी शिकायत में बताया, ‘घर में 6 महिला कर्मचारी थीं, प्रज्वल के घर पहुंचने पर सभी घबरा जाती थीं। पुरुष कर्मचारी भी प्रज्वल रेवन्ना से सावधान रहने की हिदायत देते थे। भवानी (रेवन्ना की पत्नी) जब भी घर से बाहर जाती थी, रेवन्ना मुझे बार-बार अनुचित तरीके से छूते थे। मेरे कपड़े उतार देते थे और यौन उत्पीड़न करते थे। महिला ने बताया कि जब भी मैं रसोई में काम कर रही होती थी प्रज्वल आकर पीछे से पकड़ कर अश्लील हरकतें शुरु कर देता था।’
बेटी को प्राइवेट पार्ट छूने के लिए कहता था
महिला ने अपनी शिकायत में बताया, ‘प्रज्वल मेरी बेटी को तेल से मालिश करने के लिए लाने के लिए कहता था। बेटी को कमरे में जबरन बंद करके मालिश कराता था और अपना प्राइवेट पार्ट छूने के लिए कहता था। प्रज्वल मेरी बेटी को वीडियो कॉल करके उससे अश्लील बात करता था। जब बात मेरी बेटी की आई तो मैं ने रेवन्ना के घर की नौकरी छोड़ दी।’
वीडियो में सरकारी महिला अधिकारी भी- बीजेपी नेता
साल 2023 कर्नाटक विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी रहे देवराजे गौड़ा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र को एक पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें एक पेन ड्राइव मिली है। जिसमें 2976 वीडियो हैं। सभी वीडियो आपत्तिजनक और अश्लील हैं। इन वीडियो में जो महिलाएं दिख रही हैं उनमें कई सरकारी अधिकारी हैं। इन वीडियो का इस्तेमाल उन महिलाओं को ब्लैकमेल करके यौन उत्पीड़न के लिए किया जा रहा है।
बीजेपी नेता ने पत्र में कहा था कि प्रज्वल रेवन्ना समेत एचडी देवेगौड़ा परिवार के कई सदस्यों पर गंभीर इल्जाम हैं। अगर जेडीएस के साथ गठबंधन जारी रखते हैं और अगर लोकसभा चुनाव के लिए हासन सीट पर जेडीएस उम्मीदवार को उतारते हैं, तो इन वीडियो को एक विनाशकारी हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। बीजेपी पर एक बलात्कारी के परिवार के साथ गठबंधन करने का दाग लग जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो यह पार्टी की छवि के लिए एक बड़ा झटका होगा।