• 01/06/2024

Exit Poll LIVE: एग्जिट पोल में NDA का जादू कायम, INDIA रह गई पीछे, जानें आंकड़े

Exit Poll LIVE: एग्जिट पोल में NDA का जादू कायम, INDIA रह गई पीछे, जानें आंकड़े

लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया है। चुनाव खत्म होने के साथ ही एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आना शुरू हो गए हैं। हालांकि सरकार की असली तस्वीर 4 जून को ही साफ हो पाएगी, जब वोटों की गिनती होगी। आइए देखते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े क्या कह रहे हैं।

एबीपी सी-वोटर्स ने 543 सीटों में 274 सीटों का एग्जिट पोल सर्वे अभी जारी किया है। जिसमें एनडीए गठबंधन को 149-179, इंडिया गठबंधन को 94-115 सीटें और अन्य को 1-7 सीटें मिल रही है।

आजतक एक्सिस ने 543 में से 206 सीटों को एक्जिट पोल सर्वे जारी किया है। जिसमें एनडीए को 119-135, इंडिया गठबंधन को 70-85 और अन्य को 0-2 सीटें मिलती दिख रही है।

न्यूज 18 ने 543 सीटों में से 322 सीटों पर एग्जिट पोल सर्वे जारी कर दिया है। जिसमें एनडीए को 196-205, इंडिया को 92-101 और अन्य को 17-23 सीटें मिल रही है।