- 18/10/2024
अतिथि शिक्षकों की ‘जेल भरो आंदोलन’ की रणनीति तैयार, एक बार फिर बड़े प्रदर्शन की दी चेतावनी
मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों ने जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया है। अतिथि शिक्षकों ने राजधानी भोपाल में बैठक की। जिसमें नवंबर में जेल भरो आंदोलन करने का फैसला लिया। नीलम पार्क में हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। जिसमें अतिथि शिक्षकों पर लाठी चार्ज किए जाने की जांच और FIR वापस लेने की मांग करने का भी फैसला लिया गया।
अतिथि शिक्षक दिवाली से पहले मानदेय भुगतान की मांग कर रहे हैं। साथ ही उनकी मांग है कि महापंचायत में किए गए सभी वादों को पूरा किया जाए। इससे पहले 2 अक्टूबर को अतिथि शिक्षकों ने भोपाल में बड़ा प्रदर्शन किया था।
आंदोलन को लेकर पुलिस ने अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष समेत ढाई सौ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। नियमितिकरण समेत 5 मांगों को लेकर अतिथि शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले एक महीने में दो बड़े प्रदर्शन हो चुके हैं। जिसमें एक प्रदर्शन में लाठीचार्ज भी हो चुका है। बावजूद अतिथि शिक्षक अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।