• 30/10/2024

Promotion in increased pay scale: राज्य प्रशासनिक सेवा के 89 अफसरों के वेतनमान में हुई बढ़ोत्तरी, अफसरों को सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट

Promotion in increased pay scale: राज्य प्रशासनिक सेवा के 89 अफसरों के वेतनमान में हुई बढ़ोत्तरी, अफसरों को सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट

छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को दीपावली का तोहफा देते हुए उनके वेतनमान में बढ़ोत्तरी की है। सरकार ने 64 अफसरों को वरिष्ठ वेतनमान श्रेणी से प्रवर वेतनमान श्रेणी में क्रमोन्नत किया है।

इसके साथ ही सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 25 अफसरों को कनिष्ठ वेतनमान श्रेणी से वरिष्ठ वेतनमान श्रेणी में क्रमोन्नत किया है।