• 01/12/2024

पुष्पा करवाएगा जेब ढीला, टिकट के 200-300 नहीं बल्कि देने होंगे हजारों; फिर भी मची है होड़

पुष्पा करवाएगा जेब ढीला, टिकट के 200-300 नहीं बल्कि देने होंगे हजारों; फिर भी मची है होड़

Follow us on Google News

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2: द रूल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हिंदी भाषी क्षेत्रों में फिल्म के टिकट की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। पुष्पा और श्रीवल्ली का जादू किस कदर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है, इसका अंदाजा तो इसी से लगाया जा सकता है कि दिल्ली और मुंबई के कुछ सिनेमाघरों में हिंदी वर्जन के टिकट 2000 रुपये से ज्यादा रखा गया है। बावजूद इसके शो की टिकटें लगभग बिक चुकी है। पहले पार्ट को मिली सफलता को देखते हुए टिकट की कीमतें प्रीमियम रखी गई है।

दिल्ली पीवीआर डायरेक्टर कट सबसे आगे है, यहां हिंदी 2D वर्जन के टिकट की कीमत 2400 रुपये है। मुंबई के मैसन पीवीआर: जियो वर्ल्ड ड्राइव में टिकट की कीमत 2100 रुपये है। हालांकि ये प्रीमियम थिएटर हैं जहां टिकट की कीमतें आम तौर पर ज्यादा ही होती हैं। लेकिन फिर भी यहां कीमतें बहुत ज्यादा है।

IMAX और 3D वर्शन की कीमतें भी काफी बढ़ी हैं। दिल्ली के PVR सेलेक्ट सिटी वॉक में ओपनिंग नाइट पर IMAX शो के लिए रिक्लाइनर सीट की कीमत ₹1860 है। मुंबई के कई थिएटरों में ऐसी ही सीटों की कीमत ₹1500 से ₹1700 के बीच है। टिकट की ज्यादा कीमत होने के बावजूद इनमें से ज्यादातर थिएयर टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म BookMyShow पर तेजी से भर रहे हैंं।