- 11/03/2025
ED की टीम पर हमले के मामले में इस कांग्रेस नेता समेत 25 के खिलाफ FIR दर्ज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और बेट चैतन्य के घर पर छापेमारी के दौरान की घटना


छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर छापा मारने पहुंची प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर हमले के मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता सनी अग्रवाल सहित 25 कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। छापेमारी से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी के वाहनों पर पथराव किया था।
आरोप है कांग्रेस नेता सनी अग्रवाल ने ईडी के एक वाहन पर पत्थर फेंका था। जिससे एक वाहन का कांच टूट गया था। वहीं बाकी के कार्यकर्ताओं ने ईडी अफसरों के वाहनों को घेर लिया और उस पर चढ़ गए। ईडी की शिकायत पर पुरानी भिलाई पुलिस ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें 👉🏼: गिरफ्तार हो सकते हैं पूर्व CM के बेटे चैतन्य बघेल! ED ने कसना शुरू किया शिकंजा, आज पूछताछ के लिए बुलाया
मामले में पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पहचान शुरू कर दी है। जिसके बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की आशंका है।
आपको बता दें शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के निवास पर छापामार कार्रवाई की थी। इसके अलावा ईडी की टीम ने बघेल के करीबियों के ठिकानों पर भी दबिश दी थी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता बघेल के आवास के बाहर इकट्ठा हो गए और जांच एजेंसी की कार्रवाई के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
इसे भी पढ़ें 👉🏼: गैंगस्टर अमन साव का एनकाउंटर, कल रायपुर जेल से रांची के लिए लेकर निकली थी झारखंड पुलिस, जानें आतंक के पर्याय का कैसे हुआ अंत
तकरीबन 11 घंटे तक चली कार्रवाई के बाद जब ईडी के अफसर जाने लगे तब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके वाहनों पर हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की भी हुई।