- 01/03/2025
‘मम्मी मेयर हैं तो सब जायज है’? पूर्व CM भूपेश का साय सरकार पर तीखा हमला, मीनल चौबे के बेटे ने सड़क पर काटा ‘बवाल का केक’, Video हुआ वायरल


छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव ने शुक्रवार को डीजीपी और अधिकारियों की हाईलेवल मीटिंग ली थी। जिसमें सड़क पर जन्मदिन मनाने, पंडाल लगाने और भंडारा करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। सीएस के निर्देश को कुछ ही घंटे बीते थे कि रायपुर की नई नवेली मेयर के बेटे ने इसे धता बता दिया। मेयर मीनल चौबे के बेटे मेहुल चौबे ने बीच सड़क पर जन्मदिन मनाते हुए न सिर्फ केक काटा बल्कि जमकर आतिशबाजी भी की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसे लेकर कांग्रेस सूबे की बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गई है।
कुछ दिन पहले ही हाईकोर्ट ने बीच सड़क पर केक काटने को लेकर राज्य सरकार को जमकर फटकार लगाई थी। इसके बाद कल ही मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने गृह सचिव, डीजीपी, कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों की हाईलेवल मीटिंग ली थी। जिसमें उन्होंने सड़क पर जन्मदिन मनाने, पंडाल लगाने, भंडारा आयोजित करने की वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया था।
सीएस ने सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध करने वालों पर एंटी-एन्क्रोचमेंट एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, नगर पालिका अधिनियम एवं अन्य सुसंगत अधिनियमों तथा भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिया था।
हाईकोर्ट से लगी फटकार के बाद रायपुर पुलिस ने युवक कांग्रेस के एक नेता और उसके 10 साथियों को सड़क पर जन्मदिन मनाने पर गिरफ्तार किया था।
अब महापौर के बेटे द्वारा सड़क पर केक काटने पर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर हमलावर है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सवाल उठाते हुए कहा, “एक प्रदेश में 2 क़ानून कैसे चलेंगे मुख्यमंत्री जी!अगर “मम्मी मेयर हैं” तो सड़क पर केक काटना, आतिशबाजी करना, सब जायज़ है? सड़क के किनारे जन्मदिन मनाने पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को तो जेल में डाल दिया गया। अगर पहले क़ानून ने अपना काम किया था तो एक बार फिर क़ानून को अपना काम करना चाहिए। कर पाएगा?”