• 13/12/2023

बड़ी खबर: ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप महादेव बुक का एक प्रमोटर दुबई में गिरफ्तार, सफेदपोशों में हड़कंप

बड़ी खबर: ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप महादेव बुक का एक प्रमोटर दुबई में गिरफ्तार, सफेदपोशों में हड़कंप

Follow us on Google News

ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप महादेव बुक के मामले में भारतीय जांच एजेंसियों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सट्टेबाजी ऐप का सह-संस्थापक रवि उप्पल को संयुक्त अरब अमीरात में गिरफ्तार कर लिया गया है। रवि उप्पल के साथ ही दो और लोगों के गिरफ्तार करने की खबर है। इंटरपोल ने बैटिंग ऐप महादेव बुक के प्रमोटर रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।

कई सफेदपोश आएंगे जद में

उप्पल की गिरफ्तारी के बाद भारतीय एजेंसियां दुबई की सुरक्षा एजेंसियों के संपर्क में है। जल्दी ही उप्पल को भारत डिपोर्ट किया जाएगा। उप्पल से भारतीय जांच एजेंसियां पूछताछ करेंगी, जिसमें नेता-अधिकारियों सहित कई सफेदपोशों के नामों का और खुलासा हो सकता है।

आपको बता दें सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं। सौरभ चंद्राकर पहले एक जूस सेंटर चलाया करता था। जिसके बाद उसने रवि उप्पल के साथ मिलकर ऑनलाइन बेटिंग ऐप महादेव बुक की शुरुआत की। कुछ दिन बाद दोनों दुबई चले गए और वहीं से सट्टेबाजी ऐप का संचालन करते थे।

दाऊद का संरक्षण है प्राप्त!

महादेव सट्टेबाजी ऐप के दोनों प्रमोटर बेहद शातिर हैं। भारत में शिकंजा कसने के बाद उन्होंने माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई के साथ मिलकर एक नया बेटिंग ऐप खेलो यार भी चला रहे हैं। माना जा रहा है कि दुबई में उन्हें दाऊद इब्राहिम का संरक्षण प्राप्त है।

भूपेश बघेल पर भी आरोप!

इस मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनसे जुड़े कई लोगों का भी नाम सामने आया है। जांच एजेंसी ईडी ने प्रेस नोट जारी कर खुलासा किया था कि शुभम सोनी नाम के एक शख्स ने पूर्व मुख्यमंत्री को 528 करोड़ रुपये देने का दावा किया है।

बॉलीवुड सितारे भी दायरे मे

इसके साथ ही सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल होने वाले बॉलीवुड के गायक-गायिकाओं सहित कई सितारे भी जांच एजेंसी ईडी के राडार पर हैं। मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए कई लोगों को समन जारी किया है।