- 29/08/2024
रिलायंस ने अपने शेयर होल्डरों को दी बड़ी खुशखबरी, मुकेश अंबानी ने एक शेयर पर एक शेयरबोनस का दिया तोहफा
देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के 35 लाख शेयरहोल्डर्स के लिए गुड न्यूज है। कंपनी ने 47वीं आम बैठक के दौरान निवेशकों के लिए बोनस शेयर दिए जाने की घोषणा की है। कंपनी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने की तैयारी में है। यानी हर एक शेयर पर एक शेयर अतिरिक्त दिए जाएंगेए।
कंपनी के बोर्ड मेंबर की बैठक में शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की जाएगी। इसके लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 5 सितंबर को होगी।
बता दें कि बोनस शेयर एक्स्ट्रा शेयर होते हैं जिन्हें कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के जारी करती है। ये शेयरधारक के पास पहले से मौजूद शेयरों की संख्या पर आधारित होता है।
जैसे 1:1 के रेशियो का मतलब है कि हर एक शेयर के लिए एक एक्स्ट्रा शेयर अगर कोई कंपनी 1:1 बोनस इश्यू की घोषणा करती है, तो 100 शेयरों के मालिक शेयरधारक को अतिरिक्त 100 शेयर मिलेंगे, जिससे उनकी कुल होल्डिंग 200 शेयर हो जाएगी।