• 31/05/2024

श्मशान घाट पर शवों का तांता, भीषण गर्मी के बाद मौत के आंकड़ों में तीन गुना बढ़ोतरी ..

श्मशान घाट पर शवों का तांता, भीषण गर्मी के बाद मौत के आंकड़ों में तीन गुना बढ़ोतरी ..

Follow us on Google News

भीषण गर्मी और हीट वेव के कारण मौत के आंकड़ों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। बिहार में भी भीषण गर्मी के कारण कई लोग असमय ही काल के गाल में समा चुके हैं। सरकारी रजिस्टर में ये आंकड़े भले ही दर्ज नहीं हो रहे हों लेकिन बक्सर के श्मशान घाट पर जलती चिताएं इस बात की गवाही दे रही हैं।

श्मशान घाट में शवों का तांता

बक्सर के श्मशान घाट पर बक्सर जिले सहित यूपी के कई इलाकों के लोग शवों के अंतिम संस्कार के लिए आते हैं। सामान्य दिनों में बक्सर श्मशान घाट पर रोज 15 से 20 शव अंतिम संस्कार के लिए लाए जाते हैं लेकिन इन दिनों ये आंकड़ा 70 तक पहुंच गया है। ये आंकड़ा बता रहा है कि गर्मी के कारण ही बड़ी संख्या में लोग दम तोड़ रहे हैं।

जिधर देखिए नजर आएंगी जलती चिताएं

हालत ये है कि सुबह से शाम तक श्मशान घाट में शवों के आने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है।बक्सर श्मशान घाट के कर्मचारी छोटू कुमार ने बताया कि कभी-कभी तो एक साथ 50 चिताएं तक जलती नजर आती हैं।

श्मशान घाट पर सामान्य दिनों की अपेक्षा शवों के आने की संख्या कई गुना बढ गई है। वहीं मृत्यु रजिस्टर में एक दिन में 65-70 शवों का आंकड़ा दर्ज हो रहा है। वहीं लू लगने से 24 घंटे के अंदर दन्त चिकित्सक और शिक्षक समेत 7 लोगो की मौत हो गई है।

जबकि जिलाधिकारी के अनुसार चुनावी ड्यूटी में तैनात एक बीएमपी जवान और शिक्षक की मौत हुई है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बीएमपी जवान की मौत के कारण उच्च रक्तचाप बताया गया है।जबकि शिक्षक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

बता दें कि बक्सर जिले सहित बिहार के कई जिले भीषण गर्मी की चपेट में हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बक्सर सहित अधिकतर जिलों में पारा 45 के आसपास दर्ज किया जा रहा है।