• 14/04/2024

चुनावी घड़ी में लगी वादों की झड़ी…बीजेपी का ‘संकल्प’ कांग्रेस के ‘न्याय’ से कितना अलग?

चुनावी घड़ी में लगी वादों की झड़ी…बीजेपी का ‘संकल्प’ कांग्रेस के ‘न्याय’ से कितना अलग?

Follow us on Google News

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने भर-भरकर घोषणाएं की हैं। जिसमें जनता के लिए कई लोक-लुभावन वादे हैं। बीजेपी ने रविवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पीएम मोदी ने मेनिफेस्टो को संकल्प पत्र का नाम दिया है। बीजेपी ने मेनिफेस्टो जारी करने से पहले जनधन खाते, उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण से लेकर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने, राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक खत्म करने का जिक्र किया गया। इसके साथ ही महिला आरक्षण कानून नार शक्ति वंदन अधिनियम पारित कराने की बात कही गई। पीएम ने कहा कि बीजेपी जो वादे करती है उसे पूरा करती है।

मोदी की टॉप-10 गारंटी

  1. 80 करोड़ परिवार को मुफ्त राशन
  2. हर गरीब को पक्का घर
  3. 3 करोड़ नए घर की गारंटी
  4. बुजुर्गों के लिए आयुष्मान
  5. आयुष्मान भारत योजना जारी
  6. उज्जवला योजना जारी
  7. MSP में बढ़ोतरी जारी
  8. किसानों को 6 हजार सालाना
  9. हर घर नल से जल
  10. राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन की समीक्षा

संकल्प पत्र की बड़ी बातें

  • सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का वादा
  • दुनिया में रामायण उत्सव मनाया जाएगा
  • नारी वंदन कानून लागू किया जाएगा
  • एक देश, एक चुनाव
  • 2047 तक ऊर्जा में आत्मनिर्भर

बीजेपी के 5 वादे जो पूरे हुए

  1. राम मंदिर
  2. धारा 370
  3. तीन तलाक
  4. नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA)
  5. महिला आरक्षण बिल

इधर, कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र 5 अप्रैल 2024 को जारी किया था। इसे कांग्रेस के प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इसे ‘न्याय पत्र’ का नाम दिया है। इस मेनिफेस्टो में कांग्रेस के जनता के 25 गारंटिया काफी अहम हैं। साथ ही इस मेनिफेस्टो में कांग्रेस पार्टी ने वादा किया कि देश में सभी सरकार बनने पर वह जाति आधारित जनगणना करेंगे और आरक्षित अधिकतम सीमा बढ़ाकर 50 से प्रतिशत से ज्यादा करेंगे।

कांग्रेस की युवा न्याय ‘गारंटी’

  • हर शिक्षित युवा को 1 लाख की अप्रेंटिसशिप का अधिकार
  • 30 लाख सरकारी नौकरियां
  • पेपर लीक रोकने के लिए नए कानून और नीतियां

कांग्रेस की नारी न्याय ‘गारंटी’

  • गरीब परिवार की एक महिला को हर साल 1 लाख रुपये
  • केंद्र सरकार की नई नौकरी में 50 फीसदी महिला आरक्षण
  • आशा, मिड डे मिल, आंगनवाड़ी वर्कर्स को ज्यादा सैलरी
  • हर पंचायत में एक अधिकार सहेली
  • कामकाजी महिलाओं के लिए दोगुने हॉस्टल

कांग्रेस की किसान न्याय ‘गारंटी’

  • स्वामीनाथन फॉर्मूले के साथ MSP का कानूनी गारंटी
  • कर्ज माफी प्लान लागू करने के लिए आयोग
  • फसल नुकसान पर 30 दिन के अंदर पैसा ट्रांसफर
  • किसानों की सलाह से नई इंपोर्ट-एक्सपोर्ट पॉलिसी
  • किसानी के लिए जरूरी हर चीज से GST हटेगी

कांग्रेस की श्रमिक न्याय ‘गारंटी’

  • दैनिक मजूरी 400 रुपये, मनरेगा में भी लागू
  • 25 लाख का हेल्थ कवर, मुफ्त इलाज, अस्पताल, डॉक्टर,दवा, टेस्ट, सर्जरी
  • शहरों के लिए भी मनरेगा जैसी नई पॉलिसी
  • असंगठित मजदूरों के लिए जीवन और दुर्घटना बीमा
  • मुख्य सरकारी कार्यों में कॉन्ट्रैक्ट मजदूरी बंद

कांग्रेस की हिस्सेदारी न्याय ‘गारंटी’

  • समानता के लिए हर व्यक्ति और हर वर्ग की गिनती
  • संवैधानिक संशोधनों से 50 फीसदी की सीमा खत्म करेंगे
  • SC/ST/OBC को पूरा हक देंगे
  • जितनी SC/ST की जनसंख्या उतना बजट
  • वन अधिकार कानून वाले पट्टों का 1 साल में फैसला