- 07/10/2024
खेत में मिले मुगलकालीन सिक्के! रात में टार्च लेकर लूटने के लिए मची होड़, अफवाह या हकीकत पढ़िए पूरी खबर


नेपानगर के सीरगढ़ के पास नेशनल हाईवे के लिए खुदाई का काम चल रहा है। इस दौरान मुगलकालीन सिक्के निकलने की बात सामने आई। जैसे ही ये खबर गांववालों तक पहुंची रात के समय कुछ लोग टॉर्च लेकर सिक्के ढूंढने में जुट गए।
दरअसल, नेपानगर से 12 किलोमीटर दूर इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर असीरगढ़ के पास इन दिनों नेशनल हाईवे के लिए खुदाई का काम चल रहा है। इस दौरान मुगलकालीन सिक्के निकलने की अफवाह चल रही है।
इसे भी पढ़ें: रतन टाटा ने अपनी हेल्थ को लेकर दिया बाद अपडेट, तबीयत खराब होने वाली बात को बताया गलत
बताया जा रहा है कि रात के समय कुछ लोग टॉर्च लेकर सिक्के ढूंढने की कोशिश में जुटे थे और कुछ लोगों ने एक खेत में जगह जगह गड्ढे भी कर दिए थे। दो दिन पहले सिक्के निकलने की सूचना मिलने पर निंबोला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।
बता दें कि बुरहानपुर एक ऐतिहासिक शहर है और असीरगढ़ में ऐतिहासिक किला है। इसी क्षेत्र से होकर नेशनल हाईवे गुजर रहा है। इस दौरान एक खेत में सिक्के मिलने की अफवाह शुक्रवार शाम से फैली थी।
बताया जा रहा है कि रात के समय में कुछ लोग सिक्के की तलाश में खेत में खुदाई करने भी पहुंचे थे जिसके निशान यहां नजर आ रहे हैं। कुछ जगह गड्ढे कर दिए गए हैं। खास बात यह है कि अब तक कोई एक व्यक्ति भी ऐसा सामने नहीं आया है जिसने यह पुष्टि की हो कि उसे सिक्के मिले हैं।