• 17/11/2023

छत्तीसगढ़ में 55 फीसदी से ज्यादा मतदान, यहां वोटिंग सबसे कम

छत्तीसगढ़ में 55 फीसदी से ज्यादा मतदान, यहां वोटिंग सबसे कम

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की 70 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह ठंड की वजह से मतदान की रफ्तार धीमी थी। दोपहर 12 बजे के बाद मतदान में तेजी आई। चुनाव आयोग के टर्न आउट ऐप के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक प्रदेश में 55.31 फीसदी मतदान हुआ।

सबसे ज्यादा मतदान दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा में हुआ, यहां 66.87 फीसदी वोट डाले गए। पाटन छत्तीसगढ़  के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है। वहीं सबसे कम मतदान रायपुर ग्रामीण विधानसभा में हुआ। दोपहर 3 बजे तक यहां 38.20 फीसदी ही वोट डाले गए।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपने परिवार के साथ मतदान किया। उन्होंने प्रदेश में 75 सीटें जीतने का दावा किया है।