• 20/11/2022

CG के इस जिले में एक ही कमरे में चल रहा पूरा स्कूल, अव्यवस्थाओं के बीच पढ़ने को मजबूर बच्चे

CG के इस जिले में एक ही कमरे में चल रहा पूरा स्कूल, अव्यवस्थाओं के बीच पढ़ने को मजबूर बच्चे

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार शिक्षा को लेकर लाख दावे कर ले, लेकिन हकीकत इससे परे हैं. इसका ताजा उदाहरण सरगुजा जिले से सामने आया है. जहां प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. जिसकी वजह से प्राइमरी स्कूल के बच्चे मिडिल स्कूल में एक ही कमरे में बैठकर पढ़ने पर मजबूर हैं. इससे बच्चों को पढ़ने और शिक्षकों को पढ़ाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पूरा मामला जिले के उदयपुर विकासखंड के करौंदी गांव का है. यहां का प्राइमरी स्कूल भवन जर्जर हो गया था. जिसकी वजह से वहां के बच्चों को स्कूल की मरम्मत होने तक वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर 2019 से गांव के ही मिडिल स्कूल में पढ़ाने के लिए शिफ्ट कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि प्राइमरी स्कूल की मरम्मत हो चुकी है, लेकिन वहां शौचालय, किचन शेड और पानी की व्यवस्था नहीं है. जिसके चलते बच्चे मिडिल स्कूल में ही अव्यवस्थाओं के बीच पढ़ने पर मजबूर हैं.

इसे भी पढ़ें: SEX Racket : राजधानी के एक और फाइव स्टार होटल में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट पकड़ाया, विदेशी कॉलगर्ल सहित 3 लड़कियां पकड़ाई

वहीं ग्रामीणों के विरोध के बाद प्राथमिक शाला के जर्जर भवन का मरम्मत कराया गया, लेकिन स्कूल में शौचालय, किचन सेड और पानी की व्यवस्था नहीं होने से अभी भी प्राइमरी स्कूल के बच्चों की पढ़ाई मिडिल स्कूल करौंदी में ही कराई जा रही है.

प्राइमरी स्कूल के शिक्षक सुरेश कुमार सिंह का कहना है कि लोगों के स्कूल के बच्चों की पढ़ाई मिडिल स्कूल भवन में 2 साल से कराया जा रहा है. जर्जर भवन होने के कारण स्कूल यहां लगाया जा रहा है. कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.

इसे भी पढ़ें: Job News: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने निकाली बंपर वैकेंसी, 1200 पदों पर होगी सीधी भर्ती, जल्द करें आवेदन…