• 08/11/2025

शर्मनाक हरकत : नौकरी के बदले वार्ड बॉय ने महिला से की संबंध बनाने की मांग, विरोध करने पर किया अभद्र व्यवहार

शर्मनाक हरकत : नौकरी के बदले वार्ड बॉय ने महिला से की संबंध बनाने की मांग, विरोध करने पर किया अभद्र व्यवहार

धमतरी – धमतरी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला से नौकरी के बदले शारीरिक संबंध बनाने की मांग की गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बताया जा रहा है एक महिला ने जिला अस्पताल धमतरी में जीवन दीप समिति में वार्ड आया पद के लिए आवेदन फार्म भरा था। इसके बाद जीवन दीप समिति के वार्ड बॉय राहुल इलमकर का महिला को फोन आया, जिसमें उसने महिला को मिलने के लिए बुलाया। जब महिला उससे मिलने कार्यालय पहुंची तो आरोपी ने कहा कि वार्ड आया की नौकरी के लिए 30–40 हजार रुपये देने होंगे या फिर शारीरिक संबंध बनाना होगा।

जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ अशोभनीय एवं अभद्र व्यवहार किया। जिसके बाद महिला ने एसपी से शिकायत की। शिकायत पर थाना प्रभारी कोतवाली को सूक्ष्मता से जांच कर वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। जिस पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली द्वारा शिकायत पर प्राप्त तथ्यों की सूक्ष्मता एवं गंभीरता से जांच की गई। जांच में तथ्य सत्य पाए जाने पर थाना में मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।