- 08/07/2024
राहुल गांधी के समर्थन में आए शंकराचार्य, जानें ‘हिंदुत्व’ वाले बयान पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने क्या कहा


कांग्पेस नेता राहुल गांधी के हिंदुत्व पर दिए गए बयान पर देशभर में जमकर बवाल हुआ। हिंदुत्ववादी संगठनों और बीजेपी ने इस बयान की जमकर आलोचना की। देशभर में बयान के खिलाफ धरना-प्रदर्शन भी हुआ। कांग्रेस नेता से उनके इस बयान पर माफी मांगे जाने की मांग भी की गई। इन सबके बीच राहुल गांधी को हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व करने वाले ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का समर्थन मिल गया है।
अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, “हमने राहुल गांधी का पूरा भाषण ध्यान से सुना है। उन्होंने साफ तौर से इस बात पर जोर दिया कि हिंदू धर्म हिंसा को खारिज करता है।” शंकराचार्य ने राहुल गांधी के भाषण का एडिटेड (कांट-छांटकर) वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की आलोचना भी की। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी के बयान के केवल कुछ अंश शेयर करना भ्रामक और अनैतिक है। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाना चाहिए।”
दरअसल बीते दिनों राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान राहुल गांधी ने सत्ता पक्ष पर आक्रामक प्रहार किया। इस दौरान उन्होंने हिंदुओं को हिंसा से जोड़ते हुए एक बयान दिया, जिसे बाद में सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया। राहुल गांधी के बयान पर सदन में जमकर हंगामा हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खड़े होकर कहा, “ये विषय बहुत गंभीर है, पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना ये गंभीर विषय है।”
पीएम मोदी की इस टिप्पणी के बाद राहुल गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी जी पूरा हिंदू समाज नहीं है। बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है। आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है।”