- 23/11/2022
श्रद्धा हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा: श्रद्धा ने 2020 में जताई थी हत्या की आशंका, मुंबई पुलिस से की थी शिकायत, लेटर आया सामने…
श्रद्धा हत्याकांड में रोजाना कई खुलासे हो रहे हैं. लेकिन मामले में बुधवार को सबसे चौंकाने वाली एक खबर सामने आई है. श्रद्धा ने आफताब के हिंसक बर्ताव के बारे में 2 साल पहले ही मुंबई पुलिस से शिकायत की थी. दावा किया जा रहा है कि श्रद्धा ने 23 नवंबर 2020 को मुंबई की पालघर पुलिस को एक पत्र लिखा था. उसने पुलिस को बताया था कि उसका लिव-इन पार्टनर आफताब उसे मारता-पीटता है. अगर वक्त पर एक्शन नहीं लिया, तो आफताब उसे टुकड़े-टुकड़े कर डालेगा.
दरअसल, श्रद्धा द्वारा पुलिस को दिया गया कथित पत्र अब सामने आया है. जिससे हड़कंप मच गया है. जो पत्र लिखा गया है वह श्रद्धा के नाम से है. जिसमें श्रद्धा ने अपनी पूरी दांस्तां बयां की है. वहीं दूसरी तरफ यह भी दावा किया जा रहा है कि श्रद्धा ने आफताब के बर्ताव के बारे में उसके परिवार को भी बताया था, लेकिन परिवार वालों ने कुछ नहीं किया.
इसे भी पढ़ें: VIDEO : जेल में भी मंत्री जी के ठाठ, लॉकअप में मसाज के बाद होटल का खाना खाते आए नजर, बीजेपी बोली- जैसे किसी रिसॉर्ट में हैं
पत्र के मुताबिक आफताब ने पहले भी श्रद्धा को मारने की धमकी दी थी. श्रद्धा ने मुंबई पुलिस को लिखी चिट्ठी में कहा था कि यह मेरी हत्या कर देगा. श्रद्धा ने 2020 में मुंबई में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत पत्र में श्रद्धा ने लिखा कि आज आफताब ने मुझे मारने की कोशिश की और वह मुझे डराता है और कहता है कि मुझे बम मार डालेगा. मुझे टुकड़े-टुकड़े करके फेंक देगा. 6 महीना हो गए हैं वह लगातार मेरी पिटाई कर रहा है, लेकिन मुझ में इतनी हिम्मत नहीं है कि मैं अपना बचाव कर सकूं.
इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर: राजधानी में 4 लोगों की दर्दनाक हत्या, बेटे ने ही अपने परिवार के 4 सदस्यों को उतारा मौत के घाट
पत्र में श्रद्धा ने लिखा कि आफताब के परिवार वाले भी जानते हैं कि वो मुझे मारता-पीटता है और जान से मारने की कोशिश भी कर चुका है. उसकी फैमिली जानती है कि हम दोनों साथ रहते हैं और वीकेंड पर वो लोग मिलने भी आते हैं. मैं आज तक उसके साथ रहती हूं, क्योंकि हमारी जल्द ही शादी होने वाली है और उसके परिवार की भी रजामंदी है. अब मैं उसके साथ नहीं रहना चाहती हूं.
इसे भी पढ़ें: IT के छापे में 100 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति का लगा पता