• 26/05/2024

लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग के शूटर्स छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार, इस बड़े कारोबारी की हत्या का मिला था कॉन्ट्रेक्ट

लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग के शूटर्स छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार, इस बड़े कारोबारी की हत्या का मिला था कॉन्ट्रेक्ट

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग और झारखंड के बदमाश अमन साहू गैंग के शूटरों को गिरफ्तार किया है। इन शूटरों को छत्तीसगढ़ के किसी कारोबारी की हत्या की सुपारी मिली थी। वारदात को अंजाम देने के लिए तीन शूटर रायपुर पहुंच भी गए थे। लेकिन इससे पहले कि उनका मकसद पूरा हो पाता वे छत्तीसगढ़ की पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने रायपुर से तीन और राजस्थान से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, खाली मैग्जीन और मोबाइल फोन जब्त किया है।

रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इनपुट मिला था कि अंतर्राष्ट्रीय गैंग के कुछ सदस्य रायपुर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते हैं। छत्तीसगढ़ एसआईबी की टीम को भी शूटरों की तलाश में लगाया गया था। 72 घंटे के अंदर छत्तीसगढ़ से 3 और राजस्थान से 1 को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पप्पू सिंह, देवेंद्र सिंह, रोहित स्वर्णकार और मुकेश कुमार है। आरोपी पप्पू सिंह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए भी काम कर चुका है। इन आरोपियों को छत्तीसगढ़ और झारखंड के बड़े कोयला कारोबारियों की हत्या की सुपारी मिली थी। कोयला कारोबारियों से लेवी नहीं मिलने पर उनकी हत्या की सुपारी दी गई थी।