• 10/11/2023

सट्टेबाजी ऐप महादेव बुक मामले में छत्तीसगढ़ के दो SP को ईडी ने किया तलब, IPS अफसरों से लंबी पूछताछ

सट्टेबाजी ऐप महादेव बुक मामले में छत्तीसगढ़ के दो SP को ईडी ने किया तलब, IPS अफसरों से लंबी पूछताछ

Follow us on Google News

ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप महादेव बुक से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) छत्तीसगढ़ के दो आईपीएस अफसरों को पूछताछ के लिए तलब किया। ईडी ने इस स्कैम को लेकर कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव और रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल से लंबी पूछताछ की।

जानकारी के मुताबिक कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव से कल गुरुवार को रायपुर स्थित ईडी के दफ्तर में अफसरों ने लंबी पूछताछ की। कई घंटे लंबी पूछताछ के बाद अभिषेक पल्लव ईडी के दफ्तर से बाहर निकले।

वहीं आज शुक्रवार को रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ईडी के दफ्तर पहुंचे। ईडी के अफसरों ने उनसे भी घंटों लंबी पूछताछ की।

आपको बता दें कुछ दिन पहले शुभम सोनी नाम के एक युवक का  वीडियो सामने आया था। जिसमें उसने खुद को महादेव बुक का असली मालिक बताया था। वीडियो में उसने रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल समेत कई लोगों के नाम का जिक्र किया था। इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। जिसमें उसने मुख्यमंत्री को 508 करोड़ रुपये देने का दावा किया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक भाजपा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस पर हमलावर हो गई थी।