- 11/07/2024
विपक्ष विहीन हुआ देश का यह राज्य, एकमात्र विधायक भी सत्तारुढ़ दल में शामिल


सिक्किम देश का एकमात्र ऐसा राज्य बन गया है। जहां अब विपक्ष नहीं हैं। यहां विपक्ष के एक मात्र विधायक ने भी सत्तारुढ़ दल का दामन थाम लिया है। विपक्षी दल सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) के एकमात्र विधायक तेनजिंग नोरबू लाम्था सत्तारुढ़ दल सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) में शामिल हो गए हैं। मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।
सीएम तमांग ने फेसबुक पर लिखा, “मुझे आज अपने सरकारी आवास मिंटोकगांग पर 23-सियारी विधानसभा सीट से विधायक तेनजिंग नोरबू लाम्था से मिलकर खुशी हुई। वे अब आधिकारिक तौर पर हमारे एसकेएम परिवार में शामिल हो गए हैं।”
इससे पहले 2 जून को राज्य विधानसभा चुनाव के आए नतीजे में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) राज्य की 32 में से 31 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) को मात्र एक सीट ही मिली थी।
आपको बता दें 10 साल में यह दूसरा मौका है जब सिक्किम विपक्षविहीन हो गया है। राज्य में विपक्षी पार्टियों का अब एक भी विधायक नहीं है।