- 26/05/2024
दो SAF जवानों की रहस्यमई मौत; दोनों ने पी रखी थी शराब, पुलिस जांच में जुटी
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में शराब पीने के बाद राज्य पुलिस के विशेष सशस्त्र बल SAF के दो जवानों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकरी दी। कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि एसएएफ की आठवीं बटालियन के दानीराम उइके और प्रेमलाल काकोड़िया ने शनिवार रात शराब पी थी।
गोल्हानी ने बताया कि दोनों को उल्टी होने लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उइके की तुरंत मौत हो गई और काकोडिया ने रविवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
कोतवाली TI उमेश गोल्हानी के मुताबिक, मामला सस्पेक्टेड पॉइजनिंग का है। ऐसा पता लगा है कि दोनों साथ में शराब पीते थे।बाइक की डिक्की से 2 केन, 2 स्टील के गिलास मिले। गिलास में सलफास जैसी बू आ रही थी।
छिंदवाड़ा शहर में धनीराम अपने बेटे के साथ रहते थे। सुबह जैसे ही परिवार से बात की तो पता लगा कि शनिवार रात करीब 11.30 बजे धनीराम को विवांता लेकर पहुंचे थे।जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद रात 2 बजे वे बॉडी को मंडला ले गए। उन्हें वापस बुलाकर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।