• 28/08/2024

एंटी नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, CM साय ने कहा- लाल आतंक के खात्मे की तरफ जवानों के बढ़ रहे कदम

एंटी नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, CM साय ने कहा- लाल आतंक के खात्मे की तरफ जवानों के बढ़ रहे कदम

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षाबलों के जवान लगातार कामयाबी हासिल कर रहे हैं। जवान बुलंद हौसले के साथ नक्सलगढ़ में लाल आतंक के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। पखांजूर में हचाकोटि के जंगलों में सर्चिंग के दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की बात सामने आ रही है।

इसे भी पढ़ें: टेंशन में रखवाले ! SSB जवान ने खुद को मारी गोली…ट्रांजिट कैंप में ड्यूटी पर था तैनात, 2 दिन पहले बीजापुर में भी एक जवान की थी आत्महत्या

आधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। प्रदेश सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जवानों को खुली छूट दी है। सीएम विष्णुदेव साय का कहना है कि नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर 2026 तक प्रदेश से नक्सलवाद को खत्म करना है। प्रदेश सरकार उसी दिशा में काम कर रही है।