- 15/03/2023
सोनू सूद को ऑफर हुआ डिप्टी CM और दो बार राज्यसभा सांसद का पद, तो क्या राजनीति ज्वाइन करने वाले हैं एक्टर?
कोरोना काल में जरुरतमंदों के लिए खाने पीने के इंतजाम से लेकर उन्हें घर पहुंचाने और बेरोजगार युवाओं को मदद को लेकर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पॉलीटिक्स में उनकी एंट्री को लेकर भी लगातार कयास लगाए जाते रहे हैं। इन सबके बीच एक्टर ने राजनीति में आने को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के पॉडकास्ट शो में सोनू सूद ने पॉलिटिक्स ज्वाइन करने को लेकर कहा कि पॉलिटिक्स की बात करें तो मुझे दो बार राज्यसभा सांसद बनने का ऑफर मिल चुका है, लेकिन मैंने एक्सेप्ट नहीं किया। बड़े से बड़े पद ऑफर हो चुके हैं, यहां तक डिप्टी चीफ मिनिस्टर का पद भी।
सोनू सूद ने कहा कि मुझे बहुत चीजें ऑफर हुई हैं, लेकिन ये चीजें मुझे एक्साइट नहीं करती हैं। मैं खुद अपने नियम बनाना चाहता हूं क्योंकि मैं किसी के बनाए हुए रास्ते पर नहीं चलता चाहता।
सोनू सूद एक बार फिर अपनी नई फिल्म फतेह को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का हाल ही में ऐलान किया गया है।