• 22/08/2024

तेज रफ्तार कार रेलिंग से टकराई, गाड़ी के उड़े परखच्चे, परिवार के 5 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

तेज रफ्तार कार रेलिंग से टकराई, गाड़ी के उड़े परखच्चे, परिवार के 5 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

Follow us on Google News

बिहार के आरा में बड़ा सड़क हादसा हो गया। वाहन पलटने से एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।तेज रफ्तार कार रेलिंग से टकराई और फिर सेकेंड में ही गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

जानकारी के अनुसार विंध्याचल से दर्शन कर पूरा परिवार भोजपुर लौट रहा था।इसी दौरान गजराजगंज थाना क्षेत्र के बीबीगंज के पास ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया।जिस वजह से एक्सयूवी गाड़ी रोड के डिवाइडर से टकरा गई। घटना गजराजगंज थाना क्षेत्र के बीबीगंज फोरलेन एनएच-922 की है। हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।