- 27/10/2024
रेलवे स्टेशन पर अचानक मची भगदड़…9 यात्री घायल, दो की हालत गंभीर, ट्रेन में चढ़ने के लिए अफरा-तफरी
मुंबई के बांद्रा में रेलवे स्टेशन पर अचानक भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 9 यात्री घायल हो गए। इनमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दरअसल दिवाली और छठ पूजा के लिए यूपी-बिहार जाने वाले रेल यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। बांद्रा से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन से सफर करने के लिए पैसेंजर की भीड़ उमड़ी थी। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, तो भीड़ में भगदड़ मची और लोग एक दूसरे को रौंदकर निकलने लगे। यात्रियों ने रेल प्रशासन पर सुरक्षा इंतजाम को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह 3 बजे के करीब यह घटना हुई। प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ज्यादा भीड़ थी। यात्री 22921 नंबर की बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। जिसके सुबह 5:10 बजे रवाना होने का समय था।
इस दौरान जब ट्रेन आई तो चढ़ने की जल्दी में भगदड़ मच गई। बीएमसी के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी ने पुष्टि की है कि 10 घायल यात्रियों को भर्ती कराया गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि बाकी 8 की हालत स्थिर है।
पश्चिमी रेलवे के सीपीआरओ विनीत अभिषेक ने बताया कि ट्रेन नंबर 22921 मुंबई से गोरखपुर के लिए चलाई जाती है। इस ट्रेन के सारे डब्बे जनरल यानी अनारक्षित होते हैं। ट्रेन को 5:15 पर चलना था, लेकिन त्योहार के सीजन में यह तय किया कि ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर 2-3 घंटे पहले ही ला कर खड़ा कर दिया जाए ताकि लोग आराम से चढ़ सकें।
हालांकि, प्लेटफॉर्म पर आने से पहले ही लोगों ने गाड़ी में चढ़ना शुरू कर दिया। रेलगाड़ी चालू हालत में थी, जब लोगों ने उसके अंदर चढ़ना शुरू किया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।