- 23/08/2024
विवादित प्राचार्य को प्रभारी DEO बनाने पर छात्र संघ का बवाल, पदभार देने पर आंदोलन की दी चेतावनी
सारंगढ़ के विवादित प्राचार्य को प्रभारी DEO बनाने को लेकर पूरे क्षेत्र में विरोध फिर से शुरू हो गया है। बता दें कि पूर्व विवादित प्राचार्य एल.पी. पटेल को सारंगढ़ में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर फिर से पदभार देने के आदेश के बाद छात्र संगठन में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है।छात्र संगठनों और पूर्व छात्रों ने इस निर्णय पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए और निश्चित कालीन विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है।
पूर्व छात्रों का कहना है की कई गंभीर मामलों में इन्हें प्रत्यक्ष दोषी पाया गया। जिस पर प्रशासन द्वारा इनको कई बार निलंबित किया जा चुका है। और इनका स्थानांतरण भी किया गया। प्राचार्य पर अपने पद का गलत उपयोग कर अपने बेटी को परीक्षा नियम के विपरीत जा कर उसे निजी लाभ दिलाने, एवं अपने विद्यालय के छात्रों को बोर्ड परीक्षा से वंचित करने और प्रताड़ित करने जैसे गंभीर आरोप है।
इन आरोपों के चलते प्राचार्य का ट्रांसफर जांजगीर जिले में किया गया है। जहां इनके रवैये में किसी प्रकार का सुधार नहीं हुआ। पूर्व छात्रों का आरोप है कि वहां भी स्कूली छात्रों से 500 रुपये अवैध वसूली किया गया। जिसमे इनको फिर निलंबित किया गया। तमाम आरोपों के बावजूद अब इनको प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसका जमकर विरोध किया जा रहा है।
प्राचार्य द्वारा उच्च न्यायालय के आदेशों का परिपालन नहीं किया और फिर से जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी कर इन्हे जिला शिक्षा अधिकारी जैसे महत्त्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया जाना बहुत ही निंदनीय विषय है। जिसके विरोध में पूर्व छात्रों ने अनिश्चित कालीन विरोध प्रदर्शन करने को लेकर अनुविभागी अधिकारी सारंगढ़, व सीटी कोटवाली थाना प्रभारी के विरोध प्रदर्शन की सूचना दी। जिसमें प्रतिलिपि में जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के भी ज्ञापन सौंपा गया है।