- 10/04/2025
तेंदूपत्ता बोनस घोटाला Raid: पूर्व विधायक के घर सहित 12 स्थानों पर ACB-EOW का छापा, करोड़ों का गबन, 26 लाख नगदी बरामद

छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता बोनस घोटाला मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और EOW की टीम ने गुरुवार को सुकमा जिले में 12 स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की। यह छापामार कार्रवाई सीपीआई नेता और पूर्व विधायक मनीष कुंजाम, डीएफओ कार्यालय के कर्मचारी और प्राथमिक लघुवनोपज समिति के प्रबंधकों के ठिकानों पर की गई।
इस दौरान मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बैंक अकाउंट एवं निवेश से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं। इसके साथ ही डीएफओ कार्यालय के एक कर्मचारी राजशेखर पुराणिक के निवास से 26 लाख 63 हजार 700 रुपये नगदी बरामद किया गया है।
ईओडब्ल्यू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूरी कार्रवाई की जानकारी दी। जिसमें कहा गया कि अशोक कुमार पटेल, डीएफओ, वनमंडल सुकमा ने लोकसेवक के पद पर पदस्थ होते हुए अपने पद का दुरूपयोग किया। डीएफओ ने वन विभाग के अधिकारियों, प्राथमिक लघुवनोपज समिति के प्रबंधकगण, पोषक अफसरों के साथ मिलकर गबन कर लिया।
मामला साल साल 2021 और 2022 के तेंदूपत्ता सीजन का है। तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 7 करोड़ रुपये की राशि दी जानी थी। लेकिन उन्हें यह राशि न देकर डीएफओ और वन विभाग के अधिकारियों, प्राथमिक लघुवनोपज समिति के प्रबंधकों ने आपस में इसका बंदरबांट कर लिया।
मामला में एसीबी-ईओडब्ल्यू ने अशोक कुमार पटेल सहित अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक षड़यंत्र और धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।