- 09/11/2022
सनी लियोनी की बोल्ड फोटो लगा एडमिट कार्ड किया जारी, मचे बवाल के बाद जांच का आदेश जारी
कर्नाटक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Karnatak Teacher Eligibility Test 2022) में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कैंडिडेट को पोर्न स्टार सनी लियोनी की बोल्ड फोटो लगा प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया। छात्र जब परीक्षा देने पहुंचा तो प्रवेश पत्र देखकर एक्जामनर भी चौंक गए। मामले में शिक्षा विभाग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं एडमिट कार्ड की फोटो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
जिस कैंडिडेट को सनी लियोनी की फोटो वाला प्रवेश पत्र जारी किया गया है। वह चिकमगलूर जिले के कोप्पा की रहने वाली है। रविवार 6 नवंबर को हुई परीक्षा में वह भी सम्मिलित होने पहुंची थी। कैंडिडेट का कहना है कि फॉर्म उसने नहीं बल्कि उसके पति के दोस्त ने भर था। परीक्षा में शामिल होने के लिए उसने साइबर कैफे से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था।
अब इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कर दी है। मामले में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। आपको बता दें कर्नाटक शिक्षक पात्रता परीक्षा 6 नवंबर को आयोजित की गई थी। एग्जाम में 3 लाख 22 हजार से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे।